Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 9 November 2022

मेला में सिलिंडर फटा : 5 लोग जख्मी

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

09:11:2022


भारत नेपाल सीमा स्थित कार्तिक मेले में गुब्बारा बेचनेवाले का सिलिंडर ब्लास्ट होने से गुब्बारा विक्रेता सहित 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । जानकारी के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले में काफी भीड़ जुटी हुई थी । इसी दरम्यान मेले में गैस वाला गुब्बारा बेच रहे व्यक्ति के आसपास  काफी भीड़ जमा थी । गैस सिलिंडर से गुब्बारा भरने के दौरान अचानक  सिलिंडर फट गया । इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।  । हादसे में कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हुए । गुब्बारे बेचने वाले समेत दो लोगों को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया, जबकि तीन अन्य लोगों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा । उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में यह हादसा हुआ ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।