न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
48 वीं बटालियन एस एस बी मुख्यालय, जयनगर के कमांडेन्ट श्री आई एस पनमई के निर्देशानुसार बी कंपनी के कमांडर सहायक कमांडेन्ट सुनील कुमार एवं नेपाल इनर्वा ए पी एफ के निरीक्षक संजू खत्री के संयुक्त नेतृत्त्व में बी कंपनी कमला के इर्द-गिर्द स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना, यह संदेश आम जन तक पहुंचाना एवं स्वच्छता मनुष्यों के जीवन में क्यों महत्वपूर्ण है - यह जानकारी देना। यह स्वच्छता अभियान 48 वीं बटालियन बाजार समिति जयनगर के साथ-साथ भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी के सभी बी ओ पी में चलाया जा रहा है ताकि सीमा क्षेत्र की जनता स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके। वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 48वीं बटालियन एस एस बी( बी) कंपनी के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेन्ट श्री सुनील कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए यह स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना है और भारत के हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस स्वच्छता अभियान में 48 वाहिनी एस एस बी की तरफ से बी कंपनी कमला कंपनी कमांडर सहायक कमांडेन्ट सुनील कुमार, सहदेव सिंह,मनीष कुमार चौधरी, ज्योति सिंह वही नेपाल ए पी एफ इनर्वा के तरफ से निरीक्षक संजू खत्री, सहायक उप निरीक्षक मीन रेशम कुमार, नेपाल पुलिस की ओर से पी के साह, संतोष पांडेय, प्रमोद कुमार पटेल और सीमा क्षेत्र में बसे ग्रामीणों की ओर से वीरेन्द्र कुमार यादव, विनय यादव,संजीत कुमार यादव, रंजय कुमार सहनी, मोहम्मद नामीद, मोहम्मद बादल, नीरज सहनी समेत अन्य कई लोगों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment