Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 31 October 2022

NTPC कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ

 *एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता जागरूकता सप्ताह तहत कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ*


केन्द्रीय सतर्कता विभाग के निर्देश पर 31 अक्टूबर से  06 नवंबर 2022 तक "भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत" विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हो रहा है आयोजन

**


पटना/कहलगाँव 31अक्तूबर 2022


एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता विभाग द्वारा आज 31 अक्टूबर से  06 नवंबर 2022 तक "भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत" विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

केन्द्रीय सतर्कता विभाग के निर्देश पर आयोजित सर्तकता जागरूकता सप्ताह के आज  शुभारंभ अवसर पर अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक ने चाणक्य सभागार में सभी उपस्थित विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों  को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्वाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई। उपस्थित कर्मियों ने अपने संगठन तथा देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करने की भी शपथ ली । 


इस अवसर पर सौविक बोरुआ, अपर महाप्रबन्धक (सतर्कता) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दरम्यान आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रदान की। एनटीपीसी कर्मियों , परिवार के सदस्यों, स्कूली छात्रों, ग्रामीण विद्यालयों, स्थानीय एस एस वि कॉलेज, तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल के सदस्यों  के लिए स्लोगन,निबंध,सामान्य ज्ञान, वॉकथॉन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किये जायेंगे। 

 

इस अवसर पर  एस के साहा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),नारायण प्रकाश शाहर, महाप्रबंधक (अनुरक्षण),बी राजेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन),राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक (राख डाइक प्रबंधन), डॉ॰ सुष्मिता सिंह, सीएमओ (जीवन ज्योति अस्पताल), सभी विभागाध्यक्ष एवं यूनियन व एसोशिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।