बासोपट्टी : 31:10:2022
बासोपट्टी
प्रखंड क्षेत्र के मानसिंह पट्टी मुख्य सड़क में बाबा एलईडी बल्ब उद्योग का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकुर,जिला महामंत्री संजय महतो तथा समाजसेवी राधेश्याम चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप किया गया। इस संबंध में भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एलईडी बल्ब का उद्योग लगाया गया है। उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत युवा ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने की ओर अग्रसर हो जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। साथ ही एलईडी बल्ब उद्योग संचालक हेमंत कुमार उर्फ राजा सिंह को धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस संबंध में संचालक राजा सिंह ने बताया कि बिजली बल्ब आज हर एक घर की आवश्यकता है। आधुनिकता के दौर में सजावट के लिए भी आजकल रंगीन बल्बों का उपयोग किया जा रहा है जो मेरे यहाँ बनाया जाता है। मौके पर नीरस राय,राजकुमार राय ,वीरेन्द्र शर्मा,साधु राय
लक्ष्मेश्वर पासवान,विनोद पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment