रहिका पुलिस ने नाजिरपुर से एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रहिका थाना पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत अधिपत्र के आधार पर एक अभियुक्त को नाजिरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ नाजीरपुर गांव के रामप्रसाद राम ने 2014 में अभियुक्त अयोधी दास एवं अन्य के विरुद्ध न्ययालय में परिवाद पत्र दायर किया था जिसमें अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त अयोधी दास पे0 स्व पलट दास साकिन नाजिरपुर थाना रहिका जिला मधुबनी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेने हेतु मधुबनी भेज दिया गया।उक्त बात की जानकारी रहिका थाना प्रभारी कंदन बासकी ने दी।
No comments:
Post a Comment