दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर औसी ओपी परिसर मे शांति समिति की हुई बैठक
रिपोर्ट : चन्दन कुमार
22:10:2022
औंसी ओपी परिसर में बिस्फी अंचल निरीक्षक रमन कुमार एवं ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई ।ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने शांति व्यवस्था में दीपावली एवं छठ पूजा को मनाने की अपील की । ओपी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे और सभी लोगों ने एक मांग किया कि औंसी ओपी क्षेत्र में छठ पूजा के 10 घाट हैं । सभी जगह जनरेटर और लाइट की व्यवस्था की जाए ।मौक़े पर अंचल निरीक्षक रमन कुमार, एस आई प्रमोद कुमार सिंह औंसी उत्तरी के मुखिया ऐनायतुल्लाह खां उर्फ़ मुन्ना, दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति कलाम कुरैशी, महमूद आलम. डा0 फ़सी अहमद. मो0 इमरान. श्रवण सहनी. संतोष सहनी. धनराज सहनी. नूर आलम.ग़ालिब मोजीब अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment