*बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट*
-बिस्फी प्रखंड के खंगरैठा उच्च विद्यालय के प्रांगण मे वार्ड सदस्य संघ की बैठक अब्दुल अदूद की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे लगभग सभी पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे बैठक मे विभिन्न मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए गौरी शंकर ने कहा कि जितने भी वार्ड सदस्य हैं वे मुखिया एवं बीडीओ पंचायत सेवक सभी मिल कर दबाये हुए हैं । इस लिए सभी वार्ड सदस्य एक होकर अपना अधिकार चाहते हैं ।अखिलेश यादव ने कहा कि वार्ड सदस्य को जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिलता । गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिना वार्ड सदस्य के फर्जी हस्ताक्षर कर के कार्यकारिणी की बैठक कर लेते हैं । जब इसके बारे में मुखिया एवं ग्राम सचिव को बोलते हैं तो कहते हैं आप लोगों की कोई जरुरत नहीं है । हम देख लेंगे। इसी तरह का मामला लगभग सभी पंचायत में है.
मौक़े पर आलोक कुमार. रवींद्र कुमार. संतोष कुमार. गौरी शंकर. संतोष कुमार. सहाबुद्दीन. मो सद्दाम. अनिल कुमार मंडल अन्य सैकड़ो वार्ड सदस्य
मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment