जिला स्तरीय रबी महाअभियान कर्मशाला सह प्रशिक्षण के तहत कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई गई
-रबी अभियान कार्यशाला में अच्छे कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान किया गया
रिपोर्ट : संदीप कुमार
22:10:2022
सभी पदाधिकारी एवं कर्मी
अपने -अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता के साथ करें |
किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर किसानों के हित में कार्य करते रहें जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे |
उक्त बातों की जानकारी मुख्य अतिथि एवं जिला नोडल पदाधिकारी, कृषि निदेशालय पटना, से आए उपनिदेशक, सनत कुमार जयपुरियार (आत्मा ) के तत्वाधान में रबी महाअभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा आयोजित संयुक्त कृषि भवन से सटे जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एकदिवसीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा | इसी कड़ी में उन्होंने सभी किसानों को अनुरोध किया कि जलवायु के अनुरूप भी आप सभी खेती करें ताकि पर्यावरण की सुरक्षा भी किया जा सके एवं पर्यावरण के साथ खुद भी सुरक्षित
रहें | उन्होंने कहा कि सभी अगर अच्छे कार्य करेंगे तो पुरस्कृत भी किए जाएंगे एवं गलत करने पर दंडित भी किए जाएंगे | लिहाजा सकारात्मक रूप से कार्य करते हुए किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होने का फर्ज अदा करें | इसी श्रृंखला में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक (आत्मा) अशोक कुमार ने कहा कि किसान कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी खेती करें एवं ज्यादा से ज्यादा उत्पादन बढ़ाकर अपनी आमदनी बढ़ाएं | उन्होंने यह भी कहा कि किसान बंधु अपने खेतों में रसायनिक उर्वरक का प्रयोग कम करते हुए जैविक उर्वरकों का प्रयोग करें साथ ही प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर हों |
सहायक निदेशक उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी किसानों से आग्रह किया कि समुदायिक नलकूप योजना का लाभ लेकर आप सिंचाई की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं |
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहां की पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा संचालित योजना लाभ उठाने में जरा भी चूक ना करें | ज़िला मत्स्यपालन पदाधिकारी विनय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा संचालित चौर विकास योजना एवं अन्य संचालित योजनाओं का फायदा समस्त किसान मत्स्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें एवं विभागीय योजना से निरंतर लाभ उठाते रहें | मौके पर किसान विज्ञान केंद्र, सुखेत के वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र चांदपुरा के वरीय वैज्ञानिक सह, मंगलानंद झा, ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर शिवकुमार, सौरभ कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रवि कुमार, सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, जिले एवं प्रखंड के किसान सलाहकार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे |
वहीं धन्यवाद ज्ञापन परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार ने
किया |
No comments:
Post a Comment