न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
19:10:2022
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के लिए गठित थ्री मेन कमिटी अगले आदेश तक कार्य करेगी ।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ थ्री मेन कमिटी के संयोजक कालीचरण ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ की कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा 25 सितम्बर 2022 को आम सभा में यह निर्णय लिया गया।
कालीचरण ने बताया कि आम सभा में माननीय लोकपाल महोदय के द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट संघ पर दिए गए निर्णय को सदन के द्वारा अस्वीकार करते हुए निर्णय लिया कि इस मामले पर विधि सलाह प्राप्त कर पुनर्विचार के लिए माननीय लोकपाल महोदय के समक्ष दाखिल किया जायेगा या विधि सलाह पर माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल किया जायेगा।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ में उत्पन्न विवाद को देखते हुए कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया कि अवकाशप्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नन्द कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली थ्री मेन कमिटी के द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित कर रही है, यह कमिटी अगले आदेश तक कार्य करती रहेगी।
इस थ्री मेन कमिटी में अध्यक्ष ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण और सदस्य सुरेन्द्र नारायण सिंह हैं।
इस निर्णय से मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खिलाड़ी अब निश्चिंत होकर सिर्फ क्रिकेट खेलने पर ध्यान देंगे ।
No comments:
Post a Comment