न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
20:10:2022
मधवापुर थाना क्षेत्र के बलवा चरौत मोड़ के समीप एनएच 227 पर गुरुवार की देर शाम बस और बाइक की जोरदार टक्कर हुई जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवकों की पहचान बलवा गांव के हरिदेव पासवान का 20 वर्षीय पुत्र विष्णु पासवान एवं पुलिंद्र मंडल का 18 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद मंडल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक साहरघाट की तरफ से बस तेज रफ्तार से मधवापुर की ओर जा रही थी जहां अचानक सामने से आ रही एक बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मारते हुए बस चालक बस लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर ही दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की पहचान मधवापुर से दरभंगा चलने वाली जनकनंदनी के रूप में की गई है । घटना की सूचना मधवापुर थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना से एसआई आर एन प्रसाद दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल भी पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी हासिल कर फरार बस और चालक की तलाश में जुट गए हैं। उक्त घटना की जानकारी देते हुए मुखिया शम्भु पासवान ने कहा कि घटना दुःखद है। प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे देने का आग्रह करते हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
No comments:
Post a Comment