औसी ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान किया 1000 का चलान.
रिपोर्ट : चन्दन कुमार
बिस्फी प्रखंड के औसी ओपी पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच की गई.औसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया की जिला पुलिस अधिकारी के निर्देश के आलोक में दोपहिया वाहनों की पेपर एवं डिक्की और बैग की तलाशी ली गई. बिना हेलमेट पहने हुए व्यक्ति को अपनी जान की सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनने के लिए सख्त आदेश दिए. और बिना हेलमेट के 1000का चलान भी किया गया.चेकिंग के दौरान एस आई प्रमोद कुमार सिंह.मुंसी रामाकांत राय.रितेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment