न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
12:10:2022
हरलाखी थानाक्षेत्र के करुणा गांव में तालाब में डूबने से एक चार वर्षीय लड़की की मौत हो गयी है ।मृतका की पहचान गांव के ही छोटू राय की पुत्री नंदिनी कुमारी के रूप में हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदिनी को लेकर उनकी मां आशा देवी बकरी के चारा हेतु पत्ते तोड़ने बधार गयी हुई थी । इसी क्रम में लड़की खेलते-खेलते बगल के एक तालाब में जा गिरी ।इधर मृतका की मां को अंदेशा हुआ कि शायद बच्ची घर चली गयी होगी। जब घर गयी तो बच्ची घर पर नही थी ।उसके बाद काफी खोजबीन किया गया, परंतु देर रात तक नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई । इधर मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण एवं परिजनों ने पुनः उक्त तालाब में खोजबीन किया तो बच्ची का शव जलकुंभी से ढका हुआ पाया । उसके बाद गांव में कोहराम मच गया । इधर शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया । घटना से आहत परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो है। गांव में मातम पसरा हुआ है ।
No comments:
Post a Comment