न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
31:10:2022
छठ महापर्व के अंतिम दिन सोमवार को जब उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा समाप्त हुई तब ज़िला आपदा प्रबन्धन शाखा से ज़िले के सभी अंचलाधिकारियों से खैरियत रिपोर्ट माँगी गई । ज़िले के अधिकांश अंचलाधिकारियों ने जहाँ सही वक्त पर कॉल रिसीव कर अपने-अपने क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण छठपूजा की बात कही वहीं राजनगर एवं अंधराठाढ़ी के सीओ का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया । सोमवार सुबह 8:30 बजे सबसे खैरियत रिपोर्ट माँगा गया था । फुलपरास के सीओ से सम्पर्क नहीं हो पाया जबकि खुटौना के सीओ ने आपदा प्रबन्धन शाखा का कॉल ही रिसीव नहीं किया । ज़िला आपदा प्रबन्धन शाखा से इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है ।
No comments:
Post a Comment