ट्रांसपोर्ट ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद
मधुबनी
जिला के भैरबस्थान थाना पुलिस ने एनएच57 पर एक ट्रांसपोर्ट ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है । बतादें कि भैरबस्थान थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का कोई बड़ी खेप सकरी तरफ से गुजरने वाली है जिसको लेकर भैरबस्थान थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के एनएच57 पर पेट्रोल पम्प के पास छापेमारी करते हुए एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब 2208 लीटर बरामद किया है। साथ ही कंटेनर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है। चालक की पहचान राजस्थान के बाढ़मेर निवासी मोटा राम के रूप में किया गया है। पुलिस के अनुसार शराब तश्कर इस कंटेनर को जिसमें पुराने फर्नीचर के साथ शराब था और ये खेप चंडीगढ़ से चल आया था और इसको झंझारपुर के आसपास शराब खपाने के कोशिश कर रहा था। वाहन में सिर्फ चालक ही था और लाइनर के अनुसार चल रहा था।
No comments:
Post a Comment