Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 22 October 2022

तालाब की सफाई और घाट निर्माण के लिए दिया गया आवेदन

 संदीप कुमार 

21:10:2022


आदर्श ग्राम भच्छी के निवासियों ने  नगर निगम के नगर आयुक्त को  आवेदन के जरिए निवेदन किया है कि वार्ड नंबर 30 में स्थित भैया जी पोखर की सफाई के साथ-साथ चारों ओर घाट निर्माण करने की दिशा में सार्थक पहल की जाए  जिससे छठ व्रतियों महा छठ पर्व करने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े |  दूसरी ओर आवेदन में यह कहा गया कि तालाब के चारों तरफ  को रेड टेप से बैरिकेडिंग की जाए तथा  आपदा प्रबंधन से जुड़े गोताखोरों को छठ के समाप्ति तक रखा जाए |  सामूहिक रूप से आवेदन देने के क्रम में समाजसेवी जगन्नाथ राय,  भरत ठाकुर,  शंकर मंडल,  अशोक राय,  वेद प्रकाश,  रणधीर कुमार दास,  ललन मुखिया,  सुमित कुमार,  बेचन मुखिया सहित अन्य ग्रामवासी शामिल हैं |


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।