संदीप कुमार
21:10:2022
आदर्श ग्राम भच्छी के निवासियों ने नगर निगम के नगर आयुक्त को आवेदन के जरिए निवेदन किया है कि वार्ड नंबर 30 में स्थित भैया जी पोखर की सफाई के साथ-साथ चारों ओर घाट निर्माण करने की दिशा में सार्थक पहल की जाए जिससे छठ व्रतियों महा छठ पर्व करने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े | दूसरी ओर आवेदन में यह कहा गया कि तालाब के चारों तरफ को रेड टेप से बैरिकेडिंग की जाए तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े गोताखोरों को छठ के समाप्ति तक रखा जाए | सामूहिक रूप से आवेदन देने के क्रम में समाजसेवी जगन्नाथ राय, भरत ठाकुर, शंकर मंडल, अशोक राय, वेद प्रकाश, रणधीर कुमार दास, ललन मुखिया, सुमित कुमार, बेचन मुखिया सहित अन्य ग्रामवासी शामिल हैं |
No comments:
Post a Comment