राधाकृष्ण पोखर में सूर्य देव की मूर्त्ति बनाकर की गई पूजा अर्चना
लगभग बीस फीट पानी के ऊपर बना मंदिर आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट : सुरेश मिश्रा
30/10/2022
सरिसब पाही (पंडौल) : सरिसब पाही पूर्वी वार्ड 12 में राधाकृष्ण पोखर में हरेक बर्ष की तरह इस साल भी सूर्यदेव की मूर्ति बनाई गई है। इसे देखने के लिए आस पास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है, मूर्त्ति तालाब में लगभग बीस फीट आगे पानी के ऊपर बने मन्दिर में स्थापित कर पूजा की गई है जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र बन चुका है ।
स्थानीय कमिटी पोखरभीरा टोल वासी पूजा की तैयारी में सालो से लगे रहते हैं। इस पूजा को लेकर अध्यक्ष संजय मंडल, उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा, सचिव विजय मंडल , वार्ड सदस्य भरत कुमार , ऋषि कुमार झा, मिथिलेश मंडल , गुड्डू मंडल, दुर्गा नन्द मंडल, पंकज, कौशल पूरे मनोयोग से इस तैयारी को लेकर सक्रिय रहते हैं।
No comments:
Post a Comment