रिपोर्ट : धीरज गुप्ता
18:10:2022
गया। बिसार तालाब स्थित एक निजी भवन में इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी की ओर से क्लब की अध्यक्षा गरिमा भदानी एवं एडिटर प्रिया डालमिया के नेतृत्व में लक्ष्मी- गणेश की पूजा कर दीपावली उत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है।इस अवसर पर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीप से दीप जले, ग्रुप डांस, दीपावली हंगामा, पटाखा हाउजी आदि रहे। मौके पर एडिटर प्रिया डालमिया ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि ईश्वर ने फिर एक बार खुलकर त्योहार मनाने का मौका दिया है। ‘उम्मीद का दीया’ थीम पर आधारित यह समारोह वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद फिर से खुशी एवं प्रसन्नता की उम्मीद के साथ सबको अपनी शुभकामनाएं देती हूं। इस मौके पर तृप्ति गुप्ता, गरिमा भदानी, प्रिया डालमिया, ऋद्धि भदानी,प्रीति सेठ, शिल्पी,स्नेहा सेठ, पूजा, सोनल भदानी सहित कई सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment