रिपोर्ट : उदय कुमार झा
14:10:2022
मधुबनी : रहिका थानाध्यक्ष द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में पूरी तरह लापरवाही बरती जा रही थी । एसपी ने स्वयं जब 11 अक्टूबर को प्राथमिकी का निरीक्षण किया तो पता चला कि घटना पहले घटित हुई, घटित होने के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन थाना में दिया गया, किन्तु समय पर प्राप्त आवेदनों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं कि जा रही थी जिससे अनुसन्धान प्रभावित हो रहा था और मोटरसाइकिल बरामद होने की संभावना बहुत कम हो जाती थी । 19:09:22 को प्राप्त आवेदन पर 09:10:22 को प्राथमिकी दर्ज की गई । यह दर्शाता है कि थानाध्यक्ष कितने लापरवाह, कर्त्तव्यहीन और स्वेच्छाचारी हैं । इसी बात को संज्ञान में लेते हुए मधुबनी के तेज-तर्रार एसपी सुशील कुमार ने (मधुबनी ज़िलादेश संख्या 1332/2022, दिनांक 13:10:22 ) रहिका थानाध्यक्ष पुअनि अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए पुलिस केन्द्र, मधुबनी में योगदान देने का आदेश दिया है । साथ ही सात दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण की माँग भी की गई है । एसपी की यह कार्रवाई उन सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक सबक है जो अपने कर्त्तव्य पथ से भटक जाते हैं और पीड़ित जन का दर्द नहीं समझ पाते ।
No comments:
Post a Comment