सड़क हादसा में शिक्षक की मौत
मधुबनी
जिला के भैरबस्थान स्थान के नवटोलिया कट के पास सड़क हादसा में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि लखनौर थाना के कछवी गांव निवासी स्व0 जनार्दन सिंह के पुत्र शिक्षक मुकेश कुमार सिंह अपने पुत्री के घर जा रहे थे । पीछे से तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे शिक्षक मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया है। सूचना पर भैरवस्थान थाना पुलिस ने पहुँच कर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बतादें कि मृतक शिक्षक झंझारपुर प्रखंड के नवानी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक थे। वे भाई में अकेले थे। उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गये हैं। जिसमें एक पुत्री की शादी हुआ था जिनके घर दशहराबके मौके पर जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment