रंगदारी के लिये अपराधी ने किया था कृष्णा का हत्या
मधुबनी
जिला के भैरबस्थान थाना के इमादपट्टी गांव में रंगदारी के लिये अपराधियों ने योजना बना कर किया था व्यसायिक पुत्र कृष्णा की हत्या। इसका खुलासा पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर किया है। बतादें कि पिछले 28 सितंबर को थाना क्षेत्र के इमादपट्टी गांव के किराना व्यसायिक राम सौगारत साहू के पुत्र कृष्णा कुमार को सुबह 7 बजे के आसपास अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने भैरबस्थान थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हत्या का उदभेदन किया है। उन्होंने बताया कि इस हत्या में चार अपराधी संलिप्त था जिसका मुख्य अपराधी गांव के ही रंजय कुमार यादव है जो पहले भी अपने भाई की हत्या के आरोप जेल जा चुका है। रंजाय ने अपनी आतंक फैला कर आसपास के पैसा वाले लोगों से रंगदारी वसूलने के इरादे इस तरह की वारदात का अंजाम दिया था।अपराधी रंजाय जेल से निकलने के बाद से जिला के फुलपरास थाना के अमौजा गांव में रहता था। उसी गांव के अपराधी राजेन्द्र यादव, अजय ठाकुर और अरविंद कुमार के साथ मिलकर दो बाईक से एक पर रंजय और अरविंद तथा दूसरे पर अजय और राजेंद्र सवार होकर मृतक कृष्ण के दुकान पर आया और रंजय के कहने पर अपराधी राजेन्द ने गोली मार कर कृष्णा की हत्या कर दिया। इस सारी घटना की जानकारी पुलिस ने अपराधी रंजाय को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ कर इक्कठा किया है। जिसमें पुलिस ने रंजय और अरविंद को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment