Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 4 October 2022

रंगदारी के लिये अपराधी ने किया था कृष्णा का हत्या

 रंगदारी के लिये अपराधी ने किया था कृष्णा का हत्या

मधुबनी


जिला के भैरबस्थान थाना के इमादपट्टी गांव में रंगदारी के लिये अपराधियों ने योजना बना कर किया था व्यसायिक पुत्र कृष्णा की हत्या। इसका खुलासा पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर किया है। बतादें कि पिछले 28 सितंबर को थाना क्षेत्र के इमादपट्टी गांव के किराना व्यसायिक राम सौगारत साहू के पुत्र कृष्णा कुमार को सुबह 7 बजे के आसपास अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने भैरबस्थान थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए  हत्या का उदभेदन किया है। उन्होंने बताया कि इस हत्या में चार अपराधी संलिप्त था जिसका मुख्य अपराधी गांव के ही रंजय कुमार यादव है जो पहले भी अपने भाई की हत्या के आरोप जेल जा चुका है। रंजाय ने अपनी आतंक फैला कर आसपास के पैसा वाले लोगों से रंगदारी वसूलने के इरादे इस तरह की वारदात का अंजाम दिया था।अपराधी रंजाय जेल से निकलने के बाद से जिला के फुलपरास थाना के अमौजा गांव में रहता था। उसी गांव के अपराधी राजेन्द्र यादव, अजय ठाकुर और अरविंद कुमार के साथ मिलकर दो बाईक से एक पर रंजय और अरविंद तथा दूसरे पर अजय और राजेंद्र सवार होकर मृतक कृष्ण के दुकान पर आया और रंजय के कहने पर अपराधी राजेन्द ने गोली मार कर कृष्णा की हत्या कर दिया। इस सारी घटना की जानकारी पुलिस ने अपराधी रंजाय को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ कर इक्कठा किया है। जिसमें पुलिस ने रंजय और अरविंद को गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।