मधवापुर :15:10:2022
मधुबनी एसपी के द्वारा साहरघाट के निवर्तमान थानाध्यक्ष विजय पासवान का पुलिस केंद्र में तबादला करते हुए नए थानाध्यक्ष के रूप में धर्मेंद्र कुमार की पदस्थापना की गई है जिसके बाद शनिवार को साहरघाट थाना में धर्मेंद्र कुमार योगदान कर लिया। धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण अंधरामठ से साहरघाट किया गया है। नए थानाध्यक्ष के रूप पदभार लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, शराब तस्करी पर रोकथाम, सामाजिक समरसता ही हमारा उद्देश्य होगा।
No comments:
Post a Comment