रिपोर्ट : चन्दन
मधुबनी जिला में रहिका प्रखंड क्षेत्र के ककरौल दक्षिणी पंचायत के वर्त्तमान मुखिया पर भ्रष्टाचार और मनमानी का वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कपिलेश्वर स्थान में पुतला दहन किया । वार्ड सदस्यों ने बताया कि वर्तमान मुखिया हम लोगों से सौतेला व्यवहार करते आ रहे हैं तथा मुखिया के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनियमितता एवं उनके भ्रष्टाचार से तंग आकर हम लोगों ने पंचायत के वार्ड 14 के वार्ड सदस्य देवनारायण पासवान की अध्यक्षता में विरोध मार्च एवं पुतला दहन किया ।उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत में होने वाली किसी प्रकार की बैठक हो या कार्यकारिणी की बैठक में हमलोगों को नहीं बुलाते हैं और मनमानी करते हैं । मौके पर उपस्थित उप मुखिया प्रतिनिधि श्रवण यादव, वार्ड सदस्य जितेंद्र राय,उपेंद्र चौधरी,सुनीता देवी,रूबी देवी,अनिल चौपाल,पवन ठाकुर,अनिल प्रसाद सहित अन्य वार्ड सदस्य एवं दर्जनों ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment