रिपोर्ट : उदय कुमार झा
30:10:2022
मधेपुर : मधुबनी ज़िला के मधेपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गौशाला विवाहभवन में प्रधानमंत्री के "मन की बात" कार्यक्रम का आयोजन हुआ । महिलाएँ, बच्चे, बुजुर्ग - हर उम्र के लोग इस कार्यक्रम में आए और प्रधानमंत्री की बातें सुनी । प्रधानमंत्री ने दलित, आदिवासी समाज के महापुरुषों को याद किया और देशहित में उनलोगों द्वारा किये गए कामों की चर्चा की । राष्ट्र को विकसित बनाने में समाज के हर तबके , विशेषतः युवावर्ग की महती भूमिका की चर्चा भी हुई । यह कार्यक्रम 10 राज्यों से जुड़ा था जिसमें बिहार के केवल मधुबनी ज़िला का मधेपुर प्रखण्ड जुड़ा ।
उक्त कार्यक्रम में अनुरंजन झा,दिलीप मिश्र,दीपक झा, दिवाकर झा, ललन मण्डल, सुभाष झा, रामसुंदर यादव, विकास झा, रानी कुमारी, सत्यनारायण अग्रवाल, राकेश मिश्र सहित कई नेता एवं भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment