Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 29 October 2022

श्री लाल साह बने भवानीपुर भाजपाध्यक्ष

 रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी:29:10:2022


मधुबनी ज़िलान्तर्गत पंडौल मण्डल के भवानीपुर पंचायत में धर्मेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई जिसमें मधुबनी ज़िला भाजपाध्यक्ष श्री शंकर झा एवं जिला उपाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार सिंह भी पहुँचे । इस बैठक में भवानीपुर पंचायत के लिए नए पंचायत अध्यक्ष के चयन पर विचार-विमर्श किया गया । सर्वसम्मति से श्री लाल साह को भवानीपुर पंचायत का अध्यक्ष चुना गया । उन्हें पंचायत स्तर पर एक समिति का गठन करने को भी कहा गया जिससे कि पंचायत में दल का काम सुचारू रूप से चल सके । अब नए अध्यक्ष स्वेच्छा से एक समिति का गठन करेंगे । श्री लाल साह ने कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं कर्त्तव्यपरायणता से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे ।

  इस बैठक में पवन कुमार साहु, रामनरेश राय, मोहन मण्डल, रामचन्द्र पासवान, विनोद कुमार ठाकुर, भदई सदाय, महेंद्र सदाय, भोला दास, संजीव ठाकुर, गिरिजाकान्त मिश्र, पवन कुमार झा, दिलीप मंडल, नवीन कुमार मिश्र, प्रशांत कुमार ठाकुर, रामबालक कुमार, रामजी पासवान सहित कई नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।