न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
20:10:2022
बासोपट्टी थाना पुलिस ने 9 बाइक 2850 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार
बासोपट्टी थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर 9 मोटरसाइकिल पर लदे 2850 बोतल नेपाली देशी शराब जब्त किया है।प्रेस वार्ता कर डीएसपी विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दीपावली छठ पर्व में शराब के अवैध कारोबार को लेकर बहुत बड़ी साजिश चल रही है।सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निशा निर्देश पर छापेमारी किया गया।छापेमारी के दौरान कमलाबाड़ी के नहर के आम बगीचे के पास छापेमारी किया गया।छापेमारी में पुलिस ने 9 बाइक एवं 2850 बोतल शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार कारोबारी गणित सहनी पिता स्वर्गीय नंद किशोर सहनी कमलाबाड़ी मढिया निवासी,बिंदु सहनी
पिता भोगिन्द्र सहनी मजराही कलुआही थाना निवासी के रूप में किया गया है।डीएसपी ने बताया कि अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर बासोपट्टी थाना पुलिस छापेमारी कर रही है।जल्द ही अन्य तस्करों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
No comments:
Post a Comment