Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 1 October 2022

कृष्णा को महज चार हजार में ही की गई हत्या - पप्पू यादव

 कृष्णा को महज चार हजार में की गई हत्या-पप्पू यादव



मधुबनी

जिला के भैरबस्थान थाना के इमादपट्टी गांव में बुधवार को सुबह सुबह किराना दुकानदार राम सौगात साहू के पुत्र 22 वर्षीय कृष्ण कुमार साहू को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसको लेकर जनधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मृतक के परिजन से मिलने पहुँचे थे। उन्होंने पहुँच कर मृतक के परिवार को सान्तवना देते हुए कहा कि बिहार में माफिया का राज्य चलता है आये दिन बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया, बलात्कारी माफिया हर रोज कोई न कोई घटना करते रहते हैं। इस हत्या को लेकर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने स्थानिय प्रशासन मांग किया कि हत्या का उदभेदन करते हुए एसपीडी ट्रायल चला कर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दें। अपराधी महज चार हजार लेकर किसी के कहने पर हत्या कर दिया है और अपराधी खुलेआम घूम रहा है पुलिस प्रशासन सोये हुए है बिहार सरकार बदल गया लेकिन प्रशासन अभी भी नहीं बदला है पुलिस को चाहिये कि जल्द से जल्द हत्या का उदभेदन करे। जाते जाते जाप अध्यक्ष ने कहा कि इन अपराधी को यहां का समाज ही संरक्षण देता है। समाज को चाहिये कि जातपात छोड़ एक होकर इस तरह की अपराधी से डट के लड़ना चाहिये तब ही चैन से रह पाइयेगा। मेरा तो इक्छा है कि ऐसे अपराधी को सीधे जान से मार देना चाहिए। उन्होंने मृतक के परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर हिम्मत देते हुए कहा कि हम आप के साथ हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।