कृष्णा को महज चार हजार में की गई हत्या-पप्पू यादव
मधुबनी
जिला के भैरबस्थान थाना के इमादपट्टी गांव में बुधवार को सुबह सुबह किराना दुकानदार राम सौगात साहू के पुत्र 22 वर्षीय कृष्ण कुमार साहू को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसको लेकर जनधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मृतक के परिजन से मिलने पहुँचे थे। उन्होंने पहुँच कर मृतक के परिवार को सान्तवना देते हुए कहा कि बिहार में माफिया का राज्य चलता है आये दिन बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया, बलात्कारी माफिया हर रोज कोई न कोई घटना करते रहते हैं। इस हत्या को लेकर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने स्थानिय प्रशासन मांग किया कि हत्या का उदभेदन करते हुए एसपीडी ट्रायल चला कर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दें। अपराधी महज चार हजार लेकर किसी के कहने पर हत्या कर दिया है और अपराधी खुलेआम घूम रहा है पुलिस प्रशासन सोये हुए है बिहार सरकार बदल गया लेकिन प्रशासन अभी भी नहीं बदला है पुलिस को चाहिये कि जल्द से जल्द हत्या का उदभेदन करे। जाते जाते जाप अध्यक्ष ने कहा कि इन अपराधी को यहां का समाज ही संरक्षण देता है। समाज को चाहिये कि जातपात छोड़ एक होकर इस तरह की अपराधी से डट के लड़ना चाहिये तब ही चैन से रह पाइयेगा। मेरा तो इक्छा है कि ऐसे अपराधी को सीधे जान से मार देना चाहिए। उन्होंने मृतक के परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर हिम्मत देते हुए कहा कि हम आप के साथ हैं।
No comments:
Post a Comment