Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 22 October 2022

रोहित यादव पर 50 हज़ार रुपये का इनाम

 रिपोर्ट : उदय कुमार झा

23:10:2022


मधुबनी : बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री एस.के.सिंघल ने मधुबनी के राजनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत रांटी-मोहनपुर गाँव के सहदेव यादव के पुत्र एवं अपराधकर्मी रोहित यादव की सूचना देनेवाले को 50 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की है । अपराधी रोहित यादव नौ कांडों में संलिप्त है और फरार है । कुछ दिनों पहले उसके घर की कुर्की-जब्ती राजनगर थाना द्वारा की जा चुकी है । रोहित यादव की आपराधिक गतिविधियों के बारे में मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर उसपर इनाम रखने का प्रस्ताव भेजा था । एसपी के उसी प्रस्ताव के आलोक में डीजीपी ने रोहित यादव के बारे में जानकारी देनेवाले पुलिसकर्मी या आम नागरिक को 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है । यह आदेश 19:10:2022 से लागू है और पुरस्कार की अवधि 2 वर्षों के लिए है । एसपी सुशील कुमार ने कहा कि हम असामाजिक तत्त्वों पर नज़र गड़ाए हुए हैं और अपराध करनेवाले बच नहीं पाएँगे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।