कोसी नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चा डूबा
मधुबनी
जिला के भेजा थाना क्षेत्र के बकुवा गांव मंगलवार दोपहर को कोसी नदी में 3 बच्चों की डूबने से इलाके में खलबली मच गई है। एस डी आर एफ सहित स्था नीय लोग और साथनीय गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन देर शाम तक तीनो बच्चों को निकाला नही जा सका है।
भेजा थाना क्षेत्र स्थित कोसी दियारा के बकुआ गांव कोसी नदी घाट पर मंगलवार अपराह्न तीन बजे कोसी नदी में नहाने गए चार बालक में तीन बालक डूब कर
नदी की तेज धारा में बह गए। डूबे तीनों बालक बकुआ गांव निवासी राज कुमार यादव का 10 वर्षीय पुत्र, मधेपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर का 10 वर्षीय सोनू कुमार एवं मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के अखिलेश यादव का 15 वर्षीय पुत्र बताया गया है। डूबे तीनों बालक आपस मे एक दूसरे के रिश्तेदार हैं।
No comments:
Post a Comment