रहिका पुलिस ने 187 बोतल देशी नेपाली शराब इजरा फकरूनीया गाछी से किया बरामद
रिपोर्ट : चन्दन
रहिका थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इजरा पंचायत के सतधारा दुर्गा मंदिर के पीछे फकरुनिया गाछी में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है और शराब तस्कर एक जगह से दूसरे जगह शराब ले जा रहा है । सूचना के सत्यापन करने पहुंचे रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार अपने दल बल के साथ बताए जगह पर पहुंचे जहां पुलिस को देख शराब तस्कर भागने में सफल रहे, जबकि एक शराब तस्कर को रहिका पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
फकरूणिया गाछी से 2 बोरा देशी नेपाली शराब जिसमें कुल 187 बोतल बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक व्यक्ति मोहम्मद जाहिद पे0 स्व0 मोजीबुल ग्राम इजरा थाना रहिका जिला मधुबनी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य शराब तस्कर भागने में सफल रहे । उनकी पहचान कर ली गई है । गिरफ्तार व्यक्ति को थाना परिसर लाया गया जहां शराब तस्करों के बारे में पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment