Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 20 September 2022

विधायक ने लखनौर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की साथ बैठक हुए शामिल

 विधायक ने लखनौर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की साथ बैठक हुए शामिल


मधुबनी

जिला के लखनौर प्रखंड के सभागार में झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा ने प्रमुख, उप प्रमुख एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ पंचायत विकास योजना की कार्य प्रगति और समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक में हुए शामिल। जिसमें मौजूद पदाधिकारी द्वारा जवाब भी दिया जा रहा था। इस समीक्षा बैठक में पंचायत स्तरीय योजनाओं को लेकर चर्चा के साथ साथ प्रखंड में प्रमुख द्वारा पंचायत समितियों की समय समय पर बैठक नहीं बुलाने और कार्य योजनाओं की जानकारी नहीं देने को लेकर कई समितियों द्वारा आवाज उठाया गया। एवं कई समितियों द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति, किसान की समस्या, जमीन रसीद की ऑनलाइन समस्या तथा अन्य समस्या को लेकर भी शिकायत किया गया। जिसका बीडीओ, विभागीय पदाधिकारी और डीपीआरओ द्वारा कुछ कुछ सवालों का जवाब दिया। कई पंचायत के समितियों द्वारा कहा गया कि जब भी आंगनवाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति किया जाता है तो हमलोगों को कोई सूचना नहीं दिया जाता है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने ये भी शिकायत कर रहे थे कि जब भी हम लोगों द्वारा कोई विभागीय पदाधिकारी को कोई योजना और कार्य की जानकारी मांगी जाती है तो इसकी जानकारी देना तो दूर फोन भी नहीं उठाते हैं। तमुरिया पंचाजत के समिति द्वारा किसान की समस्या और अवेध रूप से चल रहे स्वास्थ्य केंद्र की जांच कराने की भी सदन में आवाज उठाया गया। जिसके जवाब में पदाधिकारी ने जवाब दिया। लेकिन विधायक नीतीश मिश्रा जवाब से सन्तुष्ट नहीं हो पाए। और कृषि पदाधिकारी को समस्या को लेकर कई तरह की दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रखंड के किसानों को कोई समस्या न हो ऐसी काम करने की बात कही। कछवी पंचायत के समितियों द्वारा बथनाहा गांव के स्कूल में मध्यान भोजन योजना नहीं चलने को लेकर शिकायत किया गया। तो  बीईओ ने महेश प्रशाद ने कहा कि वार्ड संख्या किस में ये स्कूल पड़ता है वह फाइनल नहीं हो पाता है जिस कारण मध्यान भोजन रुका हुआ है। इस मुद्दा को लेकर मानिय विधायक जी ने बीडीओ और बीईओ से कहा कि आप लोग एक समीक्षा बैठक कर जल्द से जल्द ये समस्या दूर करें। और कई मुद्दा को लेकर विभिन जनप्रतिनिधियों द्वारा सवाल किया गया जिसका जवाब पाधिकारी द्वारा दिया गया। इस बैठक में स्थानीय विधायक, प्रमुख, उपप्रमुख एवं प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया और समिति मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।