न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक स्थित भगवती स्थान गणेश मंदिर परिसर से तीन अपराधी सहित एक देशी पिस्टल, पाँच जिन्दा कारतूस, एक देशी कट्टा और चार जिन्दा कारतूस के साथ तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
मधुबनी सदर एसडीपोओ राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार अपराधियों के बारे कहा कि सभी अपराधी अलग-अलग जगहों के हैं और हथियार बेचने के उदेश्य से नरकटिया गणेश मंदिर परिसर जमा हुए थे जिसमें रमेश कुमार ठाकुर ग्राहक को खोजता था । सुजीत कुमार मंडल हथियार लाकर देने का काम करता था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं हथियार कारोबारी की पहचान सुजीत कुमार मंडल, उम्र-25वर्ष, पिता-राजेश्वर मंडल, साकिन-नरपति नगर, डीह टोल, थाना-सकरी, जिला-मधुबनी के पास से देशी पिस्टल, पाँच जिन्दा गोली मैगजीन में लोडेड और एक सैमसंग कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ। दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त सत्यजीत कुमार ऊर्फ छोटू, उम्र-22वर्ष, पिता-योगेंद्र सिंह, साकिन-अनीसाबाद,थाना-बेउर, जिला-पटना के कमर से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा गोली साथ में दो वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल बरामद हुआ, साथ ही तीसरा अभियुक्त रमेश कुमार ठाकुर, उम्र-23वर्ष, पिता-सुंदर ठाकुर, साकिन-नरपति नगर, डीह टोल, थाना-सकरी, जिला-मधुबनी के पास से फुलपैंट के पॉकेट से जिन्दा गोली और एक टच स्क्रीन मोबाईल बरामद किया है। इन अपराधियों के साजिश को नाकाम करनेवाले गठित टीम ने अहम भूमिका निभाई है, जिसमें थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रीत प्रसाद यादव, महिला सिपाही प्रीति कुमारी, डी.पी.सी. देवधारी चौधरी, सिपाही मोहित कुमार, सिपाही आनंद कुमार छापेमारी दल टीम शामिल थे।
No comments:
Post a Comment