Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 30 September 2022

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद तस्कर फरार

 भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद तस्कर फरार

मधुबनी



जिला लखनौर आरएस ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बतादें कि लखनौर आर एस ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में शराब का कोई बड़ी खेप  छुपाकर रखा हुआ है। जिसको लेकर थानाध्यक्ष परुषोतम कुमार अपने दलबल के साथ छापेमारी करते हुए अदलपुर गांव निवासी लालन राम के घर के पीछे झाड़ी से सात बोरिया में भारी मात्रा में  विदेशी शराब बरामद किया। जबकि पुलिस को देखते ही अदलपुर गांव निवासी शराब तस्कर अरुण महतो, श्रवण सदाय, शम्भू सदाय, लालन राम भागने में सफल रहा हालांकि स्थानीय चौकीदार द्वारा सभी पहचान लिया गया। पुलिस ने विदेशी शराब ब्लू स्टॉक की 750 एमएल का 153 बोतल, 350 एमएल का 30 बोतल और इम्पेरियल स्टाइल की 180 एमएल का 546 बोतल में टोटल 224 लीटर बरामद किया है। पुलिस ने मद्द निषेध अधिनियम के तहत चारों फरार शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।