भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद तस्कर फरार
मधुबनी
जिला लखनौर आरएस ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बतादें कि लखनौर आर एस ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में शराब का कोई बड़ी खेप छुपाकर रखा हुआ है। जिसको लेकर थानाध्यक्ष परुषोतम कुमार अपने दलबल के साथ छापेमारी करते हुए अदलपुर गांव निवासी लालन राम के घर के पीछे झाड़ी से सात बोरिया में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। जबकि पुलिस को देखते ही अदलपुर गांव निवासी शराब तस्कर अरुण महतो, श्रवण सदाय, शम्भू सदाय, लालन राम भागने में सफल रहा हालांकि स्थानीय चौकीदार द्वारा सभी पहचान लिया गया। पुलिस ने विदेशी शराब ब्लू स्टॉक की 750 एमएल का 153 बोतल, 350 एमएल का 30 बोतल और इम्पेरियल स्टाइल की 180 एमएल का 546 बोतल में टोटल 224 लीटर बरामद किया है। पुलिस ने मद्द निषेध अधिनियम के तहत चारों फरार शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment