भारत नेपाल जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति की बैठक का आयोजन 18 वीं वाहिनी एस एस बी, पिपराही बी ओ पी परिसर में आयोजित हुई।
बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व श्री अरविंद वर्मा कमांडेन्ट, 18वीं वाहिनी, एस एस बी मुख्यालय, राजनगर के द्वारा की गई, वहीं नेपाली दल का नेतृत्व रमेश कुमार थापा, एस पी, नेपाल ए पी एफ ने किया।
विदित हो कि सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आयोजित इस बैठक में दोनों देशों की ओर से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें अपराध नियंत्रण, और असामाजिक तत्वों के द्वारा खुली सीमा के दुरुपयोग जैसे मुद्दे अहम थे। बैठक के दौरान कमांडेन्ट श्री अरविंद वर्मा द्वारा बिहार में मध निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सहयोग की सराहना की गई । साथ ही इसे और भी प्रभावी बनाए जाने पर दोनों पक्षों ने बल दिया गया। इसके अतिरिक्त जाली करेंसी नोटों, प्रतिबंधित दवाओं, मानव तस्करी जैसी मुद्दों पर आपसी समन्वय से प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बिहार में नगर निकाय चुनाव आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले स्थानीय स्तर के चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं इस संबंध में नेपाल पक्ष के द्वारा पूर्ण सहयोग की बात कही गई। बैठक के दौरान आम सहमति से तय किया गया कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधि महीने में एक बार द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इससे आपसी सहयोग को और अधिक बढ़ावा दिया जा सकेगा।
इस बैठक के दौरान 18वीं वाहिनी एस एस बी के कमांडेन्ट श्री अरविंद वर्मा, उप कमांडेन्ट बृजेश कुमार यादव, रमेश कुंजर थापा एस पी नेपाल ए पी एफ, कुलदीप सिंह सहायक कमांडेन्ट, शंकर साह, राजेश पांडेय,नीतीश कुमार निरीक्षक,रंजीत कुमार साह समेत अन्य ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment