अयाची डीह पर वार्षिकोत्सव
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही स्थित अयाची डीह पर अयाची डीह विकास समिति के तत्त्वावधान में महामहोपाध्याय भवनाथ मिश्र प्रसिद्ध अयाची मिश्र वार्षिकोत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे श्री केदारनाथ झा । समिति के संयोजक जदयू नेता, पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी रामबहादुर चौधरी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया । उपस्थित आगन्तुकों ने अयाची मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके व्यक्तित्त्व एवं कृतित्त्व पर चर्चा की ।
इस अवसर पर लनामिवि के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.विद्यानन्द झा, डॉ. संजीव कुमार झा, उदय कुमार झा, रतिनाथ झा, विक्की मण्डल, आदित्य मण्डल सहित कई ग्रामीण एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment