मधुबनी में एसएसबी जवान को कुचलने की घटना में अबतक दो गिरफ्तार, स्कार्पियो भी जब्त
लदनियां प्रखंड की योगिया गांव के पास शराब धंधेबाजों द्वारा दो एसएसबी जवान को स्कार्पियो वाहन से कुचलने की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस घटना में एसएसबी के हेड कांस्टेबल हिमाचल प्रदेश निवासी देवराज की मौत हो गई थी। एक अन्य जवान महाराष्ट्र निवासी शिंदे अंबादास घायल हो गए थे। इस कांड को अंजाम देने में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्कार्पियो भी जब्त कर लिया गया है।स्कॉर्पियो चालक दिलीप कुमार यादव व लाइनर राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। चालक दिलीप बाबूबरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपट्टी चौक का रहने वाला है। उसे उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है। उसके घर पर से ही स्कार्पियो भी जब्त किया गया है। इस कांड में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।उसने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह शराब लदा स्कार्पियो से फरार होकर अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित कमला बलान नदी के पूर्वी तटबंध पर स्थित भदुआर में शराब उतारा था। 15 दिनों से स्कार्पियो को चालक अपने पास ही रखे था। जब्त की गई स्कार्पियो बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेलादौरा निवासी दर्जी यादव का बताया जा रहा है।पुलिस ने लाइनर राकेश कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। राकेश जयनगर थाना क्षेत्र स्थित सेवरा गांव का रहने वाला है। राकेश को भी उसके घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। जब्त स्कॉर्पियो के मालिक दर्जी यादव अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। स्कॉर्पियो के चालक दिलीप कुमार यादव ने पुलिस को बताया है कि स्कॉर्पियो करीब 15 दिनों से उनके पास है। इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव में 29 अगस्त की रात एसएसबी के दो जवानों को शराब तस्कर ने स्कार्पियो से कुचल दिया था।
No comments:
Post a Comment