रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने मंगलवार को जून 2022 से 26 सितम्बर, 2022 अवधि में पुलिस की कामयाबी पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट जारी किया । इस रिपोर्ट के अनुसार, ज़िले में विभिन्न हत्याकांडों में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 49, लूट के कांडों में 12, डकैती के कांडों में 11,शस्त्र अधिनियम के कांडों में 52, एनडीपीएस (गांजा) के कांडों में 07, शराब के कांडों में 1824 - कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या - 3956 है । इसके अतिरिक्त बरामद/जब्त शराब की मात्रा - 88874.300 लीटर है । जब्त वाहनों में मोटरसाइकिल - 451,साइकिल - 49, चारपहिया वाहन - 43, ट्रक-3, ट्रैक्टर -3, टेम्पो - 15 हैं ।
जब्त/बरामद हथियार और कारतूस की संख्या -
देशी कट्टा - 12, देशी पिस्टल - 07, मैगजीन -03, गोली - 26, खोखा - 05 है । जब्त/बरामद गाँजा की मात्रा है - 193.985 किलोग्राम एवं अपराधियों से 377770 रुपये जब्त/बरामद किए गए हैं । इसके साथ ही 51 मोबाइल,679.080 ग्राम सोने के जेवरात एवं 81.020 ग्राम चाँदी के सामान जब्त/बरामद किए गए हैं । एसपी सुशील कुमार ने कहा कि अपराधियों पर हमारी नज़र लगतार बनी हुई है और मधुबनी पुलिस असामाजिक तत्त्वों पर नकेल कसने को पूरी तरह मुस्तैद है ।
No comments:
Post a Comment