फंदे से लटकी मिली युवक की लाश
मधुबनी
भैरवस्थान थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव के सदाय टोले की एक घर में वर्षीय युवक की लाश फंदे से लटकी हुई मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज अपने दल बल के साथ ओलीपुर गांव पहुंचे और फंदे पर लटकी शव का मुआयना किया। मृतक के पैर का अंगुली जमीन को स्पर्श कर रहा था। बगल में कुछ ईट के टुकड़े भी मौजूद था। मृतक युवक की जीभ और आंख सामान्य थी, बाहर नही निकली हुई थी। इन बिंदुओं को देखने के बाद शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव की पहचान ओलीपुर गांव के ही यादव टोल के निवासी रघुनाथ यादव के 19 वर्षीय पुत्र रूपेश यादव के रूप में हुई। जिस घर में युवक की शव मिली थी वह घर मिथिलेश सदाय का बताया जाता है। इधर शनिवार को मृतक के पिता रघुनाथ यादव ने पुत्र के हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि मिथिलेश सदाय की पत्नी बबीता देवी (21 वर्ष) का पिछले 3 वर्षों से उनके बेटे से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका महिला के घर आना-जाना बना हुआ था। उन्होंने दावा किया है कि महिला ने अपने सहयोगियों को बुलाकर षड्यंत्र रचकर उनके पुत्र को बुलाया और उसकी हत्या कर लाश को अपने ही घर में आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। महिला और सहयोगी फरार हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में मिथिलेश सदाय की पत्नी बबीता देवी एवं अन्य सहयोगियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्यारोपी महिला की लगातार तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगी। घटना को लेकर गांवों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। आरोपी महिला का पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गया है। अन्य सदस्य में कुछ लोग बाबाधाम गए हुए है। इधर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई है।
No comments:
Post a Comment