विवेकानंद ने bpsc में 31 वां स्थान ला कर जिला का नाम रौशन किया
मधुबनी
जिला के लखनौर प्रखंड के उमरी गांव निवासी अमोल मिश्र के पुत्र विवेकानंद मिश्र को 66 में बीपीएससी की परीक्षा में 31 वां स्थान प्राप्त हुआ। गांव में सफलता पर परिजन सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इस बार bpsc परीक्षा में कुल 689 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी जिसके लिखित परीक्षा का परिणाम 13 अप्रैल को घोषित किया गया था। विवेकानंद मिश्र की दसवीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल राजगीर से हुई। उन्होंने 2011 की बोर्ड परीक्षा में 92% अंक हासिल किया था। इसके बाद 12वीं की परीक्षा मिथिला पब्लिक स्कूल फारबिसगंज से उत्तीर्ण की।फिर इतिहास विषय से स्नातक उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से और स्नातकोत्तर सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली से अच्छे अंकों के उत्तीर्ण की।वे तीन भाई में सबसे छोटे हैं। माता सरोज मिश्र हाउसवाइफ है। इनके पिता वर्तमान में दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखंड में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं।
No comments:
Post a Comment