कई जिलों के तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार
मधुबनी
शराब के साथ कई जिला के तस्करों को एक साथ मधेपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामला मधेपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के कब्रिस्तान के निकट की है। डीएसपी आशीष आनंद ने मधेपुर थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। बतादें कि मधेपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा कब्रिस्तान के निकट शराब माफिया द्वारा शराब की खेप उतारी जा रही है। सूचना पर मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर भेजा गया। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो विवेक कुमार साहू और राजीव कुमार यादव को शराब के साथ मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी लोग फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस द्वारा धराए दोनों शराब माफिया से गहन पूछताछ करने पर इनके निशानदेही पर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जो इस शराब सिंडिकेट से जुड़े हुए थे। डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि धराए लोगों के पास से रॉयल ग्रीन 750ml की 129 बोतल 375ml 224 बोतल कुल मात्रा 177 लीटर एवं 70 लीटर देशी चुलाई शराब के अलावे एक आल्टो कार और चार बाइक सहित 8 मोबाइल बरामद किया गया। धराए आरोपियों में मधेपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर पश्चिमी निवासी 25 वर्षीय विवेक कुमार साह, नवादा गांव निवासी 34 वर्षीय देव शर्मा, भीमपुर गांव निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद जसीम, नवादा के ही 30 वर्षय कौशल यादव, भेजा थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव निवासी 21 वर्षीय राजीव कुमार यादव, सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के मंगासीयॉल निवासी 29 वर्षीय कुनवर कांत दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी 22 वर्षीय रमन कुमार यादव, तेतरी के ही 21 वर्षीय मनीष कुमार यादव सामिल है। डीएसपी ने बताया कि सभी शराब माफियाओं की गिरफ्तारी अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर की गई है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, एएसआई फहीम खां, एएसआई शंभु कुमार सहित एक दर्जन पुलिस बल सामिल थे।
No comments:
Post a Comment