Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 8 August 2022

कृषि समन्वयक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

 अररिया : 08:08:2022


अपनी पांच सूत्री मांगों के लिए बिहार कृषि समन्वयक संघ पटना के आह्वान पर जिला इकाई, अररिया के सभी कृषि समन्वयक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।सभी कृषि समन्वयक द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों का पत्र प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी- सह सहायक कृषि अभियंत्रण अररिया, निशान्त केशरी को सौंपा गया ।  कृषि समन्वयक संघ अररिया के जिला अध्यक्ष रामास्वामी भारत ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार हमलोगों को आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है, किंतु निष्कर्ष ढाक के तीन पात जैसा है। रामास्वामी ने बताया कि हम सभी कृषि समन्वयक बी. एस. सी. कृषि हैं, जो तकनीकी डिग्री होल्डर है । इसके बावजूद ग्रेड पे 2800 ही दिया जा रहा है जिसे बदलकर 4600 करने की प्रथम मांग किया गया। वहीं कृषि समन्वयक का नाम बदलकर कृषि विकास पदाधिकारी /कृषि प्रसार पदाधिकारी रखने की मांग की गयी । अन्य मांगें और हैं, जिन्हें पूरा करवाने के लिए हड़ताल पर चले गए हैं  जिस से कृषि विभाग की सभी योजनाओं पर इसका व्यापक असर हो रहा है । हड़ताल पर चले जाने से डीजल अनुदान, मिट्टी जांच, पीएम किसान ,कृषि यांत्रिकीकरण, विहान अप जैसी महत्वपूर्ण  योजनाएं बाधित हो जाएँगी । 

मौके पर अध्यक्ष रामास्वामी भरत, कृषि समन्वयक विशाल आनंद, प्रबुद्ध भारती, मनीष कुमार, सालिक मोहसिन, अनुज कुमार निराला ,बलराम कुमार, चंदन कुमार, रंजन चौधरी,सूर्यकांत कुमार ,धर्मवीर कुमार, अभय कुमार,संजीव कुमार,नैयर आलम, सुमित कुमार, अजित कुमार, प्रशांत कुमार ,दीपक साहा, संतोष कुमार ,संदीप कुमार, गौतम कुमार, सब्बीर भारती, अनिल कुमार, संदीप मंडल, राजीव कुमार, श्रुति कर्ण सहित सभी कृषि समन्वयक जिला कृषि कार्यालय अररिया में मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।