विशेष सूत्र : मधवापुर
मधवापुर थाना पुलिस ने मारपीट मामले के नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार थाना पुलिस ने यह कार्रवाई मधवापुर वार्ड-6 में करते हुए मारपीट के आरोपी स्थानीय मो.सलाउद्दीन की गिरफ्तारी उसके घर से की।विदित हो कि इससे पूर्व आरोपी के भाई मधवापुर वार्ड-6 निवासी मो. अलाउद्दीन ने अपने भाई सलाउद्दीन एवं उसकी पत्नी नूरजहां खातून पर गाली गलौज एवं रॉड,चाकू से प्रहार कर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी ।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मो.अलाउद्दीन द्वारा इस मारपीट में उसके एक छोटे भाई मो.रुस्तम के भी घायल होने की बात कही गई है।घटना के आलोक में आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेजे जाने की जानकारी थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल ने दी।
No comments:
Post a Comment