ट्रैकर चालक का शव बरामद
मधुबनी
मधेपुर थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर गांव के पास से पुलिस ने पुलिया के नीचे पानी से एक युवक का शव बरामद किया। युवक की पहचान भीठ भगवानपुर गांव निवासी श्याम राउत के पुत्र 30 वर्षीय दशरथ राउत के रूप में कई गई है। मृतक युवक ट्रैक्टर चालक का काम किया करता था। पुलिस ने पुलिया के नीचे पानी से युवक का शव और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मधेपुर व भेजा थाने की पुलिस घटनास्थल भीठ भगवानपुर गांव से खोर मदनपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बने पुलिया के निकट पहुंची। पुलिस ने शव और पुलिया के नीचे पानी से एक बुलुटूथ औऱ एक गमछा बरामद कर जब्त किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें