बाइक की ठोकर से साईकल सवार युवक की मौत
मधुबनी
जिला के भैरबस्थान थाना क्षेत्र के समियां ढलान के पास एनएच 57 पर बाईक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गया। बताया जाता है मृतक अपने चार पांच साथी के साथ विदेश्वर स्थान महादेव मंदिर से पूजा कर झंझारपुर थाना क्षेत्र के मगधी अपने घर की ओर आ रहा था इसी बीच समियां चौक के पास एक बाईक सवार जोरदार की ठोकर मार दिया। जिससे घायल युवक को अन्य साथी द्वारा उसी बाईक पर जिससे ठोकर लगा था बैठाकर झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मजधि गांव निवासी चौकीदार दिलीप यादव के पुत्र चंदन कुमार यादव के रूप में किया गया है। झंझारपुर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुँच कर शव को बरामद कर मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर बाईक सवार अस्पताल से फरार हो गया है हालांकि पुलिस ने बाईक न0 उपलब्ध कर लिया है।
No comments:
Post a Comment