पुलिस की सघन छापेमारी शराब के साथ दो तस्कर एक पियकर गिरफ्तार
मधुबनी
जिला के लखनौर थाना पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी किया। जिसमें दो शराब तस्कर को शराब के धर दबोचा वहीं एक पियकर भी गिरफ्तार किया है। बतादें कि लखनौर थाना अध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने अपने दलबल के साथ कछुआ मैब्बी हाट के पास से गुजर रहा था इसी बीच पुलिस को देखते ही मैब्बी गांव के लष्मी मुखिया अपने घर के पास से भागने लगा जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ा और उसके घर की तलासी लेने पर 58 बोतल तीन सौ एमएल में 17 लीटर देशी शराब बरामद किया। दूसरी तरफ गुप्त सूचना पर बथनाहा गांव के चंचल पासवान को उसके घर से 1 लीटर 500 ग्राम देशी चुलाय शराब के साथ गिरफ्तार किया। तथा उसी गांव में पुलिस ने राजू कुमार साहू शराब के नशे सड़क पर से गिरफ्तार किया है। पुलिस मद्द निषेध नियम के तहत सभी पर मामला दर्ज करते हुए तीनों अभियुक्त को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें