रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : सोमवार को श्रावण की अंतिम सोमवारी के साथ ही मुहर्रम की तैयारी जोरों पर दिखी । पंडौल प्रखण्ड के उग्रनाथ धाम, भवानीपुर में जहाँ शिवभक्तों का तांता लगा हुआ था तो दूसरी ओर सकरी चौक के पास आज विभिन्न अखाड़ों का मिलान था । इन दोनों जगहों की विधि-व्यवस्था पंडौल के अंचलाधिकारी श्री नन्दन कुमार एवं सकरी थानाध्यक्ष श्री अमृतलाल साह संभाले हुए थे । सकरी में स्थानीय प्रशासन की सजगता पूरी तरह देखी जा रही थी । स्थानीय प्रशासन की सजगता एवं सहयोग के कारण सकरी के स्थानीय एवं मनीगाछी के जनप्रतिनिधियों ने पंडौल के अंचलाधिकारी एवं सकरी थानाध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित किया ।सीओ ने कहा कि त्यौहार के दौरान प्रशासन शान्ति-सुव्यवस्था बनाए रखने को कटिबद्ध है एवं किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था भंग करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment