न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को लोगों में जागरूकता लाने के लिए चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा बेतौन्हा में तिरंगा यात्रा एवं जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली में चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के सदस्य, स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित ग्रामीणों ने भाग लिया। चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के कॉर्डिनेटर तारानंद ठाकुरने बताया कि भारत के आजादी को 75 वर्ष पूरा होने पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार के द्वारा आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के रुप में देशवासियों को मनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाने का अनुरोध किया गया है। इसी उपलक्ष्य में आज चाइल्ड लाइन सब सेंटर, जयनगर के द्वारा हर घर तिरंगा लगाने के लिए आम लोगों से आह्वान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर हाथों में तिरंगा लिए अमृत महोत्सव मनाते हुए लोगों को जागरूक किया। साथ ही 1098 चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर पर भी चर्चा किया गया।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के कॉर्डिनेटर तारानंद ठाकुर, टीम मेंबर रंजीता कुमारी, सविता देवी, पप्पू कुमार पूर्वे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बजराहा के शिक्षक एवं कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें