Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 8 अगस्त 2022

नदियों के किनारे रहें सतर्क : डीएम

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

                                            जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने इधर कुछ दिनों से जिले में डूबकर  मरने की घटनाओं को देखते हुए जल  जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे नही जाने की अपील किया है ।साथ ही बच्चों को भी दूर रखने की अपील किया है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुऐ कहा है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में लोग घर मे ही रहें । नदियों,तालाबों आदि का जलस्तर बढ़ा हुआ है ,साथ ही वर्षा के दिनों में कई जगहों पर जल जमाव भी हो जाता है। अतः बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले। जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से बचें,साथ ही अपने बच्चों को भी जल जमाव क्षेत्रों एवं नदियों के किनारे जाने से *रोके। गौरतलब हो कि पिछले दो दिनों में लगातार डूबने की घटना प्राप्त हो रही है।  खजौली अंचल के चतरा कमला बलान नदी एवं अंधराठाढ़ी अंचल के महरैल के  कंदर्पी घाट, कमला नदी में डूबने की घटना पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।नदियों-तालाबों में डूबने से बचने के उपाय:* 

 *1. अपनी और अपने बच्चों की बचाएं जान।* 

 *2. नदियों-तालाबों में न धोएं बर्तन-कपड़े एवं न करें स्नान।* 

 *3. डूबते हुए की तरफ रस्सी, धोती, साड़ी या बांस फेंके।* 

 *4. डूबे हुए व्यक्ति को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएं* ।

 *5. ऑक्सीजन न मिले तो मुंह से* *स्वांस दें।* 

 *6. पेट में भर गया हो पानी तो पेट के बल लिटाकर दवाब दें जिससे पानी निकल जाए, फिर जल्दी अस्पताल ले जाएँ ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।