न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को लोगों में जागरूकता लाने के लिए एसएसबी 48 वीं बटालियन, जयनगर मुख्यालय के द्वारा जयनगर शहरी क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली। डिप्टी कमांडेंट चंद्र शेखर के नेतृत्व में बटालियन के दर्जनों की संख्या में एसएसबी जवानों के अलावे व्यवसायी संगठनों ने भाग लिया। डिप्टी कमांडेंट चंद्रशेखर ने बताया कि भारत के आजादी को 75 वर्ष पूरा होने पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार के द्वारा आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के रुप में देशवासियों को मनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाने का अनुरोध किया गया है। इसी उपलक्ष्य में आज एसएसबी के द्वारा हर घर तिरंगा लगाने के लिए आम लोगों से आह्वान करते हुए शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर हाथों में तिरंगा लिए अमृत महोत्सव मनाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट राम डिसाल, कैट अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया,
पवन यादव, रंजीत गुप्ता, अमित मांझी, गुड्डा मंडल समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment