न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
महागठबंधन के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत अगस्त क्रान्ति के अवसर पर 7 अगस्त 2022 जिला मुख्यालय मधुबनी में भाकपा- माले,राजद, भाकपा, माकपा व कांग्रेस के द्वारा प्रतिरोध मार्च एवं सभा आयोजित किया गया।
बढ़ रहे मंहगाई वेरोजगारी GST अग्निपथ बुलडोजर राज व संप्रदायिक हमला के खिलाफ एवं संपूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के मांग पर मधुबनी रेलवे स्टेशन से महागठबंधन के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जो शंकर चौक बाटा चौक होते हुए समाहरणालय के समक्ष सभा मे तब्दील किया गया। भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण जिला कमिटी सदस्य सह जयनगर रप्रखंड सचिव भूषण सिंह जिला कमिटी सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पण्डित हरलाखी प्रखंड सचिव मदनचंद झा AISA राज्य नेता मयंक कुमार यादव, लक्ष्मण राय योगनाथ मंडल ,बिजय कुमार दास,बेचन राम,विशंभर कामत, योगेंद्र यादव ,मनीश मिश्रा , कामेश्वर राम, राम अशीष राम, सज्जन सदाय, बिरेंद्र पासवान, सुनील पाठक सहित अन्य नेताओं के अलावा राजद, भाकपा, माकपा ,कांग्रेस के नेताओं के अलावा हजारों संख्या में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने भाग लिए।
No comments:
Post a Comment