सड़क हादसा में चार मौत दो घायल
मधुबनी
जिला के झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिरोलिया गांव के पास एन एच 57 पर सड़क हादसा में चार ब्यक्ति की मौत हो गया है वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल है। बताया जाता है कि पिपरोलिया गांव के पास टेम्पू को तेजगति से आ रहे गलत लेन से ट्रक ने जोरदार की ठोकर मार दिया जिसे टेम्पू सवार सभी लोग गम्भीर से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया। जहां दो महिला दो पुरुष को डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। और घायल दो महिला को दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि टेम्पू झंझारपुर के तरफ से जा रहा था और फुलपरास तरफ ट्रक आ रहा था। अभी तक एक मृतक जो झंझारपुर राम चौक के
आसपास के रहने वाली जगरनाथ साह की पत्नी गुड़िया देवी जो चूड़ी बेचने की काम करती थी। एवं एक घायल महिला जो बाबूबरही थाना के खोईर मिश्लोलिया गांव की भगवान प्रसाद यादव की पत्नी सावित्री देवी तथा मृतक खोईर मिश्रवलिया गांव के उदय महतो, टेम्पू चालक और राम दुलार यादव की पत्नी कुसुम कुमारी के रूप में पहचान किया गया है। जो ये लोग झंझारपुर स्थित किसी बैंक समूह कार्यालय से घर लौट रही थी। घटना देर शाम की बताई जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें